प्रिये साथियों,
जैसा कि हम सब जानते हैं कि दुनिया में परिवर्तन ही स्थिर होता है, तो इसका असर हमारे कार्य क्षेत्र पर भी रहता है मतलब हम जो कार्य करते हैं उसमें भी बदलाव होते रहते हैं| जैसे कि एक वकील को हमेशा नया पढना होता है, और एक डॉक्टर को हमेशा नया पढना होता है, ठीक वैसे ही हम कंप्यूटर के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को भी हमेशा पढ़ते रहना चाहिए पर हमारे सामने दिक्कत यह है कि हम अपने आप को कैसे अपग्रेड करें पर जब हम अपने आप को अपग्रेड करेंगे तभी हम इस क्षेत्र में आगे जा पाएंगे अन्यथा हम हमेशा कमाई तथा प्रसिद्ध में पीछे रह जाएंगे |
इस अपग्रेडेशन में मुख्य समस्या यह है कि हम कहाँ तथा कैसे अपने आपको अपग्रेड करें? क्योंकि हमारे पास ना तो बहुत समय है जो हम रोज किसी अन्य संस्था में जाकर पढ़ाई कर सकें और ना ही वह जगह है जहाँ जाकर हम पढ़ाई कर सकें क्योंकि जहँ भी हम जाएंगे वो संस्थान इसका व्यापारिक फायदा भी उठाएगी कि उस सेंटर को पढाने वाले तो खुद हमारे छात्र है इन दो मुख्य कारणों के कारण ही हम अपने आप को चाह कर भी अपग्रेड नहीं कर पा रहे हैं |
FCES ने अपने सभी सेंटर के लिए इन समस्याओं को समाधान किया है अतः हम खुद को तथा अपने सेंटर को अपग्रेड कर के समय की मुख्य धारा में आने का मौका मिलता है FCES समय- समय पर अपने सेंटरो की जरूरतों के अनुरूप एक वर्कशॉप अपने यहां आयोजित करके सेंटर के टीचर्स को कम समय एवं कम पैसों में आधुनिक कोर्स में पारंगत करता है | जिससे वह अपने आप को नए कोर्स इसके लिए तैयार कर सकें, जिससे सेंटर की आर्थिक तथा सामाजिक स्थिति में उन्नति हो |
FCES आप सब को आगे लेकर चलने मे विश्वास करता है | हम हमेशा आपके सुखद भविष्य कि कामना करते है |
आप आगे बढिए साथ हम देगें ||