दोस्तों आज हम बेसीक कंप्यूटर कोर्स (Basic computer courses) की बात करेंगे। दोस्तों वर्तमान समय में हर क्षेत्र में ही कई अलग-अलग और जरूरी कामों के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में अच्छी नौकरी लेने के लिए आज कंप्यूटर की नॉलेज होना बहुत ही जरूरी है। नौकरी को छोड़ दे तो भी दैनिक जीवन में बहुत से ऐसे जरूरी काम हैं, जिनके लिए कंप्यूटर की नॉलेज होना जरूरी है। इसीलिए कंप्यूटर कोर्स करना हर विद्यार्थी के लिए आज जरूरी हो गया है। पर कई बार एक अच्छे कंप्यूटर कोर्स की फीस कुछ विद्यार्थियों के लिए ज्यादा हो सकती है। ऐसे में वे बेसीक कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। दोस्तों आज के समय को देखते हुए एक अच्छी नौकरी हासिल करने के लिए यह जरूरी है कि उम्मीदवार को कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान हो। इसके अलावा बहुत से सामान्य काम भी जैसे कि ऑनलाइन फॉर्म भरना या अन्य किसी चीज के लिए अप्लाई करने के लिए कंप्यूटर की नॉलेज होनी जरूरी है। इसलिए सरकार द्वारा भी ऐसे काम किए जा रहे हैं या कहें योजनाएं चलाई जा रही है, जिससे हर विद्यार्थी को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज तो हो ही जाए। सरकार ने कई कंप्यूटर साक्षरता मिशन शुरू किए हैं, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को मुफ्त में कंप्यूटर से संबंधित जरूरी शिक्षाएं दी जाती है। कई ऐसे सरकारी कंप्यूटर इंस्टीट्यूशन या NGO आदि हैं जहां से आप मुफ्त में या फिर बहुत ही कम फीस देकर कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं। सरकारी कंप्यूटर कोर्स में government approved computer courses भी आ जाते हैं। यानी कि ऐसे कंप्यूटर कोर्सेज जिन्हें गवर्नमेंट से मान्यता प्राप्त है। . बहुत सी सरकारी नौकरियों, जैसे कि typist, steno, computer operator, clerk, DEO आदि के लिए government approved computer course का certificate होना जरूरी होता है। ऐसे में इनके लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर कोर्स हैं, जिन्हें विद्यार्थी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी में इसे दिखा सकते हैं। प्रिय छात्र एवं छात्रों नए वर्ष की उपलक्ष्य मे भारत सरकार द्वारा चलाई गई नई योजना M.Tech Computer Education Institute में सभी छात्रों को कंप्यूटर की बेसिक कोर्स फ्री मे 45 दिन कराई जायेगी। कोर्स ज्वाइन करने के लिए अभी फॉर्म भरे। FUTURE COMPUTER EDUCATIONAL SERVICE Fill Form / Please Visit Link https://fces.org.in/online-enquiry
